समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के सेसोमूं गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण दल शुक्रवार को रवाना हुआ। महाविद्यालय सेसोमूं गर्ल्स कॉलेज के शैक्षिक भ्रमण प्रभारी चिराग परमार ने बताया कि महाविद्यालय की लगभग 30 छात्राओं 6 एस्कॉर्ट शामिल है यह दल कुल्लू, मनाली, रोहतगंपास, चंडीगढ़ आदि स्थानों के लिए रवाना हुआ है। इस दल में छात्राओं के साथ महाविद्यालय के सचिव सुभाष शास्त्री, श्रीमती मंजू शामिल हैं। समाजसेवी तोलाराम जांखड ने हरी झंडी दिखाकर छात्राओं को रवाना किया। समाजसेवी तोलाराम जांखड कहा कि शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में शैक्षणिक ज्ञान का समावेश है। इसके अलावा समूह में रहने की प्रवृत्ति, नेतृत्व क्षमता और भाईचारे की भावना को प्रबल करना है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. मदनलाल सैनी, व्याख्याता मुरलीधर जोशी, रोनक सोलंकी, सुनीता सैनी, प्रीति विजय, विनीता सैनी, भगवान प्रजापत, अभिषेक गोस्वामी, जूली पुरोहित तथा सेसोमू स्कूल के कैसियर विष्णु शर्मा, आईटी प्रभारी घनश्याम गौड़, कार्यालय सहायक सुरेंद्र सिंह बिदावत सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।

