समाचार-गढ़, 21 मई 2023। मोमासर के श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा संस्थान के आगामी सत्र के चुनाव मनाव पद्धति से शनिवार को सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी तनसुखलाल संचेती एवं सह चुनाव अधिकारी नोरतमल संचेती द्वारा साधारण सदन में राजेंद्र कुमार संचेती के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने की घोषणा की गई। सदन द्वारा आल्हाद सूचक ध्वनि से निर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया गया। साधारण सदन में निवृतमान अध्यक्ष जगत संचेती, तोलेश पटावरी राजेश धड़ेवा, राकेश संचेती, प्रवीण बाफना, सरवण संचेती महेंद्र संचेती, मनोज संचेती, धनपत संचेती सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

