समाचार गढ़, 19 जुलाई 2025। आज श्रीडूंगरगढ़ के मालजी होटल के पास घूम चक्कर पर श्रद्धा से भरा एक भावुक दृश्य देखने को मिला, जब एक नंदी का हरि शरणम होने के बाद हिंदू क्रांति सेना के अध्यक्ष श्याम गिरी की अगुवाई में धार्मिक विधि-विधान से उसकी समाधि लगाई गई। गौरी शंकर स्वामी, नारायण जोशी, आनंद जोशी, गौ सेवक बलवीर सिंह, नारायण, गोविंद नाई और उमाशंकर नाई सहित कई गौ-सेवक व श्रद्धालु एकत्र हुए और नंदी को अंतिम श्रद्धांजलि दी। उपस्थित लोगों ने कहा कि नंदी की यह समाधि गौ संरक्षण का संदेश भी फैलाएगी। मौके पर गौ सेवा, आवारा पशुओं की देखभाल का भी संकल्प लिया गया।










