समाचार गढ़, 2 जनवरी। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के EO कुंदन देथा और लेखा अधिकारी भवानी शंकर व्यास की बहाली के आदेश जारी
श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी कुंदन देथा और सहायक लेखा अधिकारी भवानी शंकर व्यास को स्वायत शासन विभाग ने बहाल कर दिया है। विभागीय जांच के चलते दोनों को निलंबित किया गया था। करीब 11 महीने बाद डीएलबी डायरेक्टर कुमार पाल ने बहाली के आदेश जारी किए हैं।
मुख्यालय रहेगा जयपुर
बहाली के बाद दोनों अधिकारियों का मुख्यालय फिलहाल स्वायत शासन विभाग, जयपुर रहेगा।
विभागीय जांच के कारण निलंबन
दोनों अधिकारी करीब 11 महीने तक निलंबित रहे। विभागीय जांच पूरी होने के बाद इन्हें बहाल किया गया है।