समाचार गढ़, 2 जनवरी, श्रीडूंगरगढ़। बुधवार रात करीब 12 बजे गांव बाडेला में घरेलू विवाद के चलते आपस में उलझे रिश्तेदारों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। सूचना मिलने पर डीओ हैड कांस्टेबल देवाराम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
देवाराम ने झगड़े को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन 6 व्यक्ति आपस में मारपीट पर उतारू हो गए। इस पर पुलिस ने रीड़ी निवासी 24 वर्षीय राजूराम, 22 वर्षीय भीखाराम, 50 वर्षीय कालूराम, 25 वर्षीय रामेश्वरलाल, बाडेला निवासी 32 वर्षीय तुलछीराम और करणीसर निवासी 30 वर्षीय चुन्नीलाल को पकड़कर थाने ले गई।
पुलिस ने सभी आरोपियों को शांतिभंग के आरोप में धारा 170 के तहत पाबंद किया। बताया जा रहा है कि आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं और घरेलू मामलों को लेकर विवाद बढ़ने के कारण यह घटना हुई।