
समाचार गढ़, 12 जनवरी, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अंतर्गत संचालित ज्ञानशाला के 48 ज्ञानार्थियों की आज रविवार दोपहर को परीक्षा आयोजित हुई। सभा के मंत्री प्रदीप पुगलिया ने बताया कि ज्ञानशाला के केंद्रीय कार्यालय से ज्ञानशाला के शिशु संस्कार बोध के भाग-1 से भाग- 5 तक के प्रश्न पत्र प्राप्त हुए। बंद लिफाफे में प्राप्त प्रश्न पत्रों को मुनि देवेंद्र कुमार के सान्निध्य में खोला गया। इस दौरान मुनि देवेन्द्र कुमार द्वारा ज्ञानार्थियों को मंगलपाठ सुनाया गया। मुनि आर्जव कुमार द्वारा ज्ञानार्थियों को पूर्ण प्रमाणिकता के साथ प्रश्न पत्र हल करने की बात कही गई। इस अवसर पर सभा सदस्य महेंद्र कुमार मालू और ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाएँ मंजू देवी बोथरा, विजेता चौपड़ा, मधु झाबक, साक्षी दुगड़ मौजूद रहे।