समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में बाबा श्याम के दीवाने फागोत्सव खेल रहे है।। टीएम प्लाजा में माहेश्वरी समाज की महिलाओं द्वारा बाबा श्याम का फूलों, इत्रों और गुलाल से श्रृंगार किया गया है। सरला बजरंग सोमाणी ने बताया कि महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाया है और फूलों की बारिश की जा रही है। बाबा श्याम भजन गायिका सारिका राठी द्वारा बाबा श्याम के भजनों की एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी जा रही है। जिन्हें सुनकर उपस्थित महिलाएं नृत्य कर रही है। ललिता सोमाणी और पूनम दरक ने बताया कि अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला मंडल और महिलाओं द्वारा प्रतिवर्ष बजरंग भूरामल सोमाणी के सहयोग से बाबा श्याम को रिझाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस फागोत्सव में हर कोई बाबा श्याम और लड्डू गोपाल की भक्ति में झूमता नजर आ रहा है। इस दौरान भारती डागा, कृष्णा सोमाणी, कौशल्या झंवर, कृष्णा पेड़ीवाल सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित है।


