
समाचार गढ़, 18 फरवरी, श्रीडूंगरगढ़। किसानों की मूंगफली खरीद केन्द्र पर तुलाई नहीं होने से किसान काफी परेशान और आक्रोशित है। इससे हजारों किसानों की फसल खरीद पर संकट खड़ा हो गया है। जिसको लेकर आरएलपी नेता विवेक माचरा के नेतृत्व कृषि उपज मण्डी खरीद केन्द्र पर किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जताई और सरकार व प्रशासन को कोसा। जिसके बाद सैंकड़ो किसानों के साथ खरीद केन्द्र से पैदल नारेबाजी करते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंचे। उपखंड अधिकारी से मुलाकात कर तुलवाई तेज करने की मांग की। वार्ता के बाद प्रशासन ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया, जिसके तहत खरीद केंद्र संख्या दो आज से शुरू करने की बात कही गई। किसानों ने राजफैड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए अतिरिक्त खरीद केंद्र खोलने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे चक्का जाम करने को मजबूर होंगे। इस दौरान कांग्रेसी नेता हेतराम जाखड़ भी मौजूद रहे। वहीं सुबह कांग्रेसी नेता केसराराम गोदारा ने भी किसानों के साथ तुलाई को लेकर उपखण्ड कार्यालय के आगे नारेबाजी की और जल्द समाधान की मांग की।