समाचार गढ़, 21 सितम्बर। आज 132 केवी जीएसएस ऊपनी में कल्याणसर पुराना और लिखमीसर के किसान बिजली कटौती और सिंगल फेस लाइट की बार-बार समस्या से परेशान होकर धरने पर बैठे। श्रीडूंगरगढ़ प्रधान केसराराम गोदारा ने किसानों के साथ इस धरने में भाग लिया और स्थानीय अधिकारियों से वार्ता की। बातचीत में अधिकारियों ने बिजली आपूर्ति में सुधार का आश्वासन दिया, लेकिन किसानों ने साफ कर दिया कि यदि स्थिति में जल्द सुधार नहीं हुआ, तो वे बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे। प्रधान गोदारा ने चेतावनी दी कि प्रशासन ने अगर इस बार भी ध्यान नहीं दिया, तो किसान भाइयों के साथ मिलकर आंदोलन करना मजबूरी बन जाएगा। बिजली कटौती और आपूर्ति की अस्थिरता से परेशान किसानों ने प्रशासन को सख्त संदेश दिया है।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…