समाचार गढ़, 27 सितम्बर। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव पूनरासर में पिछले तीन दिनों से वोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या के खिलाफ किसानों का धरना जारी है। 132 केवी जीएसएस निर्माण की मांग को लेकर चल रहे इस धरने में आज युवा नेता केके जांगिड़ पहुंचे और किसानों से चर्चा की। जांगिड़ ने बताया कि उन्होंने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और निगम के SC, Ex से फोन पर वार्ता कर किसानों की समस्याओं का तुरंत समाधान करने का आग्रह किया है। धरने के दौरान ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। धरनास्थल पर सरपंच प्रतिनिधि भाननाथ सिद्ध, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रामप्रताप नाथ, समाजसेवी शंकर नाथ, उतमनाथ, हजारीनाथ, राजूनाथ, हनुमान गोदारा, पोकरराम मेघवाल, श्रीकृष्ण प्रजापत, हरिराम महिया, राजाराम गोदारा, अर्जुन राम मेघवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। आज मंदिर पुजारी परिवार ने भी बिजली विभाग को ज्ञापन सौंपकर गांव की समस्या के समाधान की मांग की।
शनिवार 5 अक्टूबर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 31:49 तकनक्षत्र:स्वाति, 21:25 तकयोग:विष्कंभ, 30:06 तकप्रथम करण:तैतिल, 18:40 तकद्वितिय करण:गारा, 31:49 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:32सूर्यास्त:18:11चन्द्रोदय:08:31चन्द्रास्त:19:31शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:आश्विनपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:तुलापक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:32 − 08:00यमगण्ड:13:49 − 15:16दूर मुहूर्तम्:12:32 − 12:3412:34…