समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। पंचायत समिति परिसर में ग्राम विकास अधिकारी के साथ हुई मारपीट की घटना पर पुलिस में मामला दर्ज कराते हुए हितेश कुमार ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत गुंसाईसर बड़ा पंचायत समिति कार्यालय में नरेगा शाखा में ग्राम पंचायत से संबंधित कार्य कर रहा था। इसी दौरान नरेन्द्र पारीक पुत्र विनोद कुमार पारीक निवासी डेलवा आया जो कि ग्राम पंचायत डेलवा में ई-मित्र संचालक हैं। उसने पुछा कि मेरे द्वारा ऑन लाईन भेजे गए जनआधार को आपने वापिस कैसे भेज दिया। इस पर मेरे द्वारा उसको बताया गया कि संलग्न किए गए दस्तावजो में कमी की वजह से वापिस भेजा है। दस्तावेज पूर्ण करके भेज दो। पूर्ण कर दिया जाएगा, इतना कहते ही वह आवेश में आ गया और गाली-गलौच करते हुए कहा कि दस्तावेज को रिजेक्ट करने की तेरी हिम्मत कैसे हुई और मेरे साथ उसने मार-पीट शुरू कर दी और उसने मेरे पहनी हुई जेकेट को फाड़ दिया। इस दौरान उपस्थित साथी कर्मचारी जिसमें कमल सिंह, सीताराम जाखड़, रवीन्द्र बिश्नोई, रामनिवास गोदारा इत्यादि बीच-बचाव करके मुझे छोड़ाया। इसी दौरान मेरे हाथ में जो ग्राम पंचायत से संबंधित कागजात थे वह छिनकर भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
