समाचार गढ़, 27 जून, श्रीडूंगरगढ़। भारतमाला पर दो ट्रकों की भीषण टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। हादसे में एक ट्रक का चालक जिंदा जल गया है। और तीन अन्य गंभीर घायल बताए जा रहे है। ये घटना जैतपुर टोल के पास सुबह करीब चार बजे हुई। हादसे की सूचना मिलने पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकाला। तीनों घायलों को चिंताजनक स्थिति में बीकानेर रेफर किया गया है जहां फिलहाल उनका इलाज जारी है।










