समाचार-गढ़, 27 अक्टूबर 2023। कस्बे के बड़ा बास स्थित जसनाथजी महाराज की बाड़ी में शुक्रवार रात को विश्व प्रसिद्ध अग्नि नृत्य होगा। अग्नि नृत्य में जसनाथ समाज समुदाय के महंत अपनी वाणी सुनाकर अपने धर्म का देंगे संदेश। बिग्गा गांव की आश्रम के मठ महंत श्री प्रेम दास ने बताया कि सिद्ध समाज के बड़े महंत देश भर से पहुंचेंगे। शनिवार सुबह हवन होगा जिसमें आसपास के क्षेत्र के लोग पहुंचे और हवन कुंड में आहुतियां देंगे। इस मौके पर निशुल्क भंडारे का भी आयोजन होगा।