नगर के अलग-अलग पांच ट्रस्ट प्रस्तावित ट्रोमा सेंटर बनाने के लिए उत्साहित
डॉ. चेतन स्वामी की कलम से
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ की धरती नमन करने योग्य है। यहां का हिन्दू- मुस्लिम भाईचारा सदैव बना रहे। विवादित भूमि पर ट्रोमा सेंटर बनने पर हिन्दू- मुस्लिम, सिख, इसाई सब के काम आना है।
एक विवाद मिटा है, पर अभी ट्रोमा सेंटर के नाम इस भूमि का अलाॅट हो जाने के बीच क्रमशः कई प्रक्रियाएं हैं। फिर वह कौनसा सौभाग्यशाली परिवार होगा, जिसे इस ट्रोमा सेंटर के निर्माण की भूमिका सौंपी जाएगी।
अब तक पांच ट्रस्ट इसे बनाने के लिए आगे आ चुके हैं। नगर के सद्भावी जनों के ये प्रस्ताव हमारे नगर की दानवृति पर गर्व करने के लिए काफी है। नगर के पांचों ट्रस्ट अपने-अपने सोर्स लगाने में जुट भी गए हैं।










