समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मूलाराम भादू श्रीडूंगरगढ़ में काफी समय से सक्रिय नजर आ रहे हैं। वे कांग्रेस पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांवों के दौरे कर रहे हैं और राहुल गांधी के संदेश को घर-घर तक पहुंचा रहे हैं। आज रविवार को भादू के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने बेनीसर, दुलचासर, सुडसर, गोपालसर, देराजसर, सेरुणा एवं झंझेऊ गाँव का दौरा किया। भादू ने हाथ से हाथ जोड़ों के स्टिकर गांव के मुख्य स्थानों, गली, घरों पर चिपकाते हुए अभियान की जानकारी दी और राज्य सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया। इस दौरान संरपच दुलचासर मोडाराम महिया, पूर्व संरपच दुलचासर प्रेमाराम, पंचायत समिति सदस्य प्रेमाराम भादू, हरिराम गोदारा, नारायणराम गोदारा, सुगननाथ सिह, हेतराम गोदारा, भंवर लाल जाखड़, मेगाराम महिया, गोपालराम भादू, रामलाल भादू, श्रीराम खोड, लक्ष्मणराम खोड, जगदीश भाट, मगाराम बुडीया, देवाराम बुडीया, सुरजाराम भादू, मालाराम भादू, जगदीश राव मालुराम भादू, प्रमाराम भादू, विष्णुराम भादू एवं अन्य ग्रामजन साथ रहे।






