समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कांग्रेस पार्टी द्वारा संचालित हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मूलाराम भादू ने जेतासर, ठुकरियासर, धीरदेसर पुरोहितान, लाखनसर, सुरजनसर, आडसर एवं सत्तासर गांव में जाकर घर-घर राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का संदेश पत्र वितरण किया और मोहल्ला सभा करके ग्रामीणों को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का प्रयोजन भी समझाया। भादू ने ग्रामीणों को विस्तार से राजस्थान सरकार की लोकप्रिय योजनाओं के बारे में बताया और राजस्थान सरकार की योजनाओं का लिखित ब्यौरा गांव वालों को वितरित किया। भादू ने घर घर जाकर फिर से कांग्रेस सरकार बनाने की बात कही। इस दौरान सरपंच सुरजनसर ओमप्रकाश, सरपंच प्रतिनिधि आडसर शिवप्रकाश जोशी, मोडाराम तरड़, रुघाराम थ्योरी, शंकरलाल भांभू, मामराज नैण, आसुराम खिलेरी, जगदीश शर्मा, मांगीलाल स्वामी, मोतीलाल गोदारा, सहीराम भादू, परमाराम भादू, दानाराम कड़वासरा, सुखराम कड़वासरा, पूर्व सरपंच रतनसिंह सियाग, पूर्व जिला सचिव तोलाराम भूकर, परमेश्वर भूकर, सतुराम डूडी, धर्माराम डूडी, भंवरलाल शर्मा, राजूराम सहू, तुलछाराम सहु, जेठूसिंह राजपूत सहित अनेक ग्रामीण साथ रहे।





