समाचार गढ़ श्री डूंगरगढ़ 5 अक्टूबर 2024 श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सातलेरा में शुक्रवार को एक शाम वीर बिग्गाजी महाराज के नाम रात्रि विशाल जागरण में श्रोताओं का सैलाब उमड़ पड़ा।गणेश वंदना के साथ शुरू हुए रात्रि विशाल जागरण में जानी मानी भजन गायिका अर्चना देवी एंड पार्टी द्वारा भजनों की ऐसी झड़ी लगाई कि जागरण में उपस्थित श्रोताओं ने वीर बिग्गाजी महाराज के जयकारों से वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया।भजन गायिका अर्चना देवी द्वारा वीर बिग्गाजी महाराज के भजन लीले घोड़े रा असवार बिगमल जी दातार भक्तों की सुनज्यों पुकार तथा इसी कड़ी में भजन भक्त करे अरदास ज्वाला आवज्यो ऐ जैसे धार्मिक भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर जागरण में उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।वहीं रमेश बांगड़वा एंड पार्टी ने भी भजनों की प्रस्तुति देकर ऐसा समां बांधा कि देर सवेरे तक श्रोता भक्ति रस में हिलोरे मारते हुए डटे रहे।जागरण में सातलेरा सहित आसपास के गांव ढाणियों से भी काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।ग्रामीणों के आपसी सहयोग से आयोजित एक शाम वीर बिग्गाजी महाराज के नाम रात्रि विशाल जागरण में खीर का प्रसाद बनाकर वितरित किया गया।
भारत की कम्युनिस्ट मार्क्सवादी श्रीडूंगरगढ़ का 7 वां तहसील सम्मेलन,गोदारा सचिव,सिद्ध कोषाध्यक्ष चुने गए
समाचारगढ़ 4 नवम्बर 2024 भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी श्री डूंगरगढ़ का सातवां तहसील सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें प्रभारी किसान नेता लालचंद भादू डॉ सीमा जैन मौजूद थे सम्मेलन में…