
समाचार गढ़, 21 दिसंबर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के झंझेऊ गांव के पास आज सुबह घने कोहरे के कारण एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बस और कार की टक्कर में हरियाणा निवासी पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान हरियाणा पुलिस के जवान अजय और उनकी पत्नी नर्सिंग कर्मचारी नीतू के रूप में हुई है। वहीं, घायल अभिषेक और रणजिता का श्रीडूंगरगढ़ जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के पीबीएम ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। यह हादसा शेरूणा थाना क्षेत्र में हुआ, जहां सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है, जिससे दृश्यता बेहद कम थी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोहरे के दौरान वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं और गति नियंत्रित रखें।