समाचार-गढ़, 18 सितम्बर 2023। पूर्व विधायक किसनाराम नाई के फिर से भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार उनको बधाई व स्वागत किया जा रहा है। आज पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि नारायण मोट सहित भाजपा कार्यकर्ता नेशनल हाईवे स्थित उनके निवास स्थान पहुँचे और उनको बधाई देते हुए भाजपा का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। पूर्व विधायक नाई ने पार्टी को और अधिक मजबूत करने की बात कहते हुए कार्यकर्ताओं से आगे आने वाले विधानसभा चुनावों में अभी से जुट जाने की बात कही। बता दें कि नारायण मोट भी इस बार भाजपा से अपनी दावेदारी जता रहे हैं। ऐसे में पार्टी मोट पर विश्वास करती है तो पूर्व विधायक का साथ भी बहुत मायने रखता है। इससे पहले नारायण मोट द्वारा परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान यात्रा का अलग जगह स्वागत कर शक्ति प्रदर्शन दिखाया गया था। वहीं बीदासर में भी संकल्प यात्रा के दौरान मोट को मंच पर जगह दी गई थी।
