समाचार- गढ़ 18 सितम्बर 2023 श्रीडूंगरगढ़। 67वीं जिला स्तरीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्षन कर सेसोमूं स्कूल के विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर जोधपुर (डेचू) में होने वाली हैंडबॉल प्रतियोगिता में अंडर-19 छात्र में केषव पारीक अर्पित स्वामी एवं संतोष मिश्रा का चयन हुआ। साथ ही अंडर-17 छात्र में हार्दिक सिंघी रिषभ सोमानी नरपत सिंह परिहार एवं भविष्य नाई चयनित हुए हैं। इसके अलावा अंडर-17 छात्रा में अंजू पारीक माया एवं कनिष्का भदौरिया का चयन हुआ है। इसके साथ ही अंडर-14 छात्र में खुषाल स्वामी एवं श्रद्धानन्द का चयन हुआ है।











