समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। बेनिसर,भोजास में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत आज पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा के नेतृत्व में पद यात्रा निकाली गयी। इस दौरान पूर्व विधायक गोदारा ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया। गोदारा ने चिरंजीवी, पालनहार, वरदा पेंशन बढ़ोतरी, कर्मचारियों के लिये ops, अपने कार्यकाल में जो विकास कार्य करवाये जैसे श्रीडूंगरगढ़ को चुरू जिले से निकाल कर बीकानेर जिले अभी उपतहसील सूडसर से लखासर हल्के को वापिस श्रीडूंगरगढ़ में मिलाने, बेनिसर, भोजास, दुसारणा तक सड़क निर्माण जीएसएस, स्कूल क्रमोन्नत, ट्यूबेल सहित कई कार्य बताये बेनिसर व भोजास के ग्रामवासियों ने उपतहसील सूडसर से बेनिसर, भोजास को वापिस श्रीडूंगरगढ़ में मिलाएं जाने पर पूर्व विधायक का साफा, माला पहनाकर आभार जताया। प्रधान कोटे से विकास कार्यो का उद्घघाटन बेनिसर में स्कूल बने वॉलीबॉल खेल मैदान, स्कूल के मेन गेट, नायक समाज के श्मशान भूमि की चारदीवारी, सांसी समाज के श्मशान भूमि की चारदीवारी, भोजास स्कूल कमरों की मरम्मत रंग रोशन कार्यो का उद्धघाटन कि मीडिया प्रभारी राजेश मण्डा ने बताया कि इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि व कांग्रेस के युवा नेता केसराराम गोदारा, सोशल मीडिया के जिलाध्यक्ष विमल भाटी, बेनीसर सरपंच प्रतिनिधि
बीरबलराम गोदारा, धीरदेसर चोटियांन के सरपंच रामचन्द्र चोटिया, गणेशाराम पोटलिया, प्रभुराम नायक, शेराराम चोटिया, मुखराम नाथिया, तुलछाराम नायक, मूलाराम नायक, मांगीलाल नाथिया, बन्नाराम डोगीवाल, भंवरलाल डोगीवाल, ओशो,जिज्ञासु, सहीराम गोदारा,भागुराम, डोगीवाल, गोविंदराम जाखड़ लालूराम प्रजापत, अणदाराम गोदारा, किशनाराम प्रजापत, भगवान नाथ भागुनाथ, कुंणाराम सीवर,गोपाला राम पोटलिया हिमताराम जाखड़ गोपाला राम जाखड़ ,धर्माराम खिलेरी,गोपाला राम चालिया, ईसर राम ,मेघवाल, नेमाराम चील,खिराज चील,भागुराम सीवर बेगनाथ, राजन मुंड, ओमप्रकाश,ओमप्रकाश, गोदारा,रेवंतनाथ,उदाराम ,गणेशाराम श्याम लाल पोटलिया,सीताराम राजपुरोहित, हरिराम गोदारा,भुगवानाराम,पूनमचंद, पोटलिया,नारायण राम,मदन नाथ,ठाकुर नाथ,दानाराम,नारायण राम मेघवाल, जेठाराम,रामेशरलाल,गोदारा,किशन नाथ,मालसिंह, भोजास जेठूसिंह, भुगान सिंह,मालाराम,कस्वा,फुसराज सिंह,मुकेश,कस्वा,हुक्चन्द सोनी,गंगाराम ,भवरलाल जाखड़, गोपी नाथ,जगदीश नाथ,देव नाथ,मुखराम जाखड़,रूपाराम पवार, कुंभाराम मेगवाल,रामकिशन,गोदारा,राजू सिंह,नॉलाराम गोदारा, ओम,नायक,राजन,भागु गोदारा,सोहनलाल सहित सेंकडो की संख्या कांग्रेस जन मौजूद रहे।














