समाचार-गढ़, 8 सितम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से चार दिन पहले देशनोक के लिए निकले एक व्यक्ति के अभी तक वापस कर नहीं लौटने पर भाई ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दी है। परिवादी ओमप्रकाश पुत्र अर्जुनराम पुरोहित ने पुलिस को बताया कि उसका 47 वर्षीय भाई रामनिवास 5 सितम्बर को सुबह 10 बजे देशनोक के लिए रवाना हुआ। जो अभी तक घर नहीं लौटा है। हम परिवार वालों ने सब रिश्तेदारों के भी पता किया लेकिन वहां भी रामनिवास का पता नहीं चला। रामनिवास ने पेंट व टी-शर्ट पहन रखी है। परिवादी ने पुलिस से उनके भाई रामनिवास को ढूंढने की गुहार लगाई है।
श्रीडूंगरगढ़-बीदासर रोड पर सड़क हादसा, बाइक सवार गंभीर घायल
समाचार गढ़, 14 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ से बीदासर जाने वाले मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार,…