समाचार गढ़, 15 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में हाई स्कूल रोड स्थित श्री गणेश ज्योतिष कार्यालय में एक दिवसीय नि:शुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 16 सितंबर 2024 को आयोजित होगा। शिविर का उद्घाटन प्रातः 09:30 बजे साहित्यकार एवं इतिहासकार डॉ चेतन स्वामी और समाजसेवी ओमप्रकाश स्वामी के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। समाजसेवी मांगीलाल अमित कुमार बोथरा परिवार द्वारा आयोजित इस शिविर में ऋषि कुल संस्कृत विद्यालय के भूतपूर्व सहायक आचार्य, राजगुरु पंडित रामदेव उपाध्याय अपनी नि:शुल्क ज्योतिष सेवाएं प्रदान करेंगे। इस शिविर में हस्तरेखा, प्रश्न कुण्डली अवलोकन के साथ महर्षि पाराशर द्वारा रचित बृहत्पाराशरहोराशास्त्रम् के अनुसार जन्मकुंडली का विश्लेषण किया जाएगा। शिविर का समय सोमवार को प्रातः 9:30 से 11:30 बजे और सायं 3:00 से 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। इच्छुक जिज्ञासु 9829660721 नंबर पर 15 सितंबर 2024 को रात्रि 08:00 बजे तक अपना नामांकन दर्ज करवा कर टोकन नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…