
समाचार गढ़, 15 सितम्बर 2024 श्रीडूंगरगढ़। शनिवार रात्रि को गांव सातलेरा के खेजड़ी भैरूं जी महाराज के मंदिर रात्रि विशाल जागरण का आयोजन हुआ। जिसमें कई गायक कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज से भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। यहां नेशनल हाईवे के पास आयोजित इस जागरण में पूरी रात बाबा भैरूं नाथ के जयकारे गूंजते रहे। कांकड़ भैरूं जी मंदिर के पुजारी कालूराम नाई ने बाबा की अखंड ज्योत प्रज्जवलित कर क्षेत्र में सुख समृद्धि एवं शांति की कामना की।
रविवार सुबह यहां से तोलियासर के लिए पैदल यात्री संघ रवाना हुआ। संघ के संचालक मनीष तावणियाँ, कुनणाराम जाखड़ ने बताया कि संघ द्वारा भैरूं जी महाराज के मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद जुलूस के साथ रवाना हुआ। संघ में 70 पदयात्री रवाना हुए।

