समाचार गढ़, 12 दिसंबर, श्रीडूंगरगढ़। राउमावि सातलेरा में मुख्यमंत्री निःशुल्क साईकिल वितरण योजना के अंतर्गत कक्षा 9 की 13 बालिकाओं को साईकिलें वितरित की गईं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जैसलसर सरपंच रामप्यारी देवी जाखड़, एसडीएमसी सदस्य बजरंगलाल तावणिया, और विद्यालय के प्राचार्य नौरतमल सारस्वत उपस्थित रहे।
एसडीएमसी सचिव मुकेश कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि सत्र 2024-25 में कक्षा 9 की बालिकाओं को योजना के तहत यह लाभ प्रदान किया गया। लाभकारी योजना प्रभारी अमरचंद जाखड़ ने बालिकाओं को राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल संयोजन नुजल काजी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षाध्यापक लल्लू राम मीणा, स्टाफ सदस्य सुरेश हर्षवाल, नीलम कंवर, पुष्पा, सुमन कुमारी, वंदना मिश्रा और अनुराधा ने भी अमूल्य सहयोग दिया। विद्यालय प्रशासन और स्टाफ की इस पहल से छात्राओं में उत्साह और प्रेरणा का माहौल रहा।