समाचार गढ़, 08 जून श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की सरकारी अस्पातल के पास संजीवनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्टपील में समय-समय पर विभिन्न रोगों से संबंधित निशुल्क शिविर लगाकर आमजन को राहत प्रदान करने का काम किया जा रहा है ऐसा ही एक शिविर 9 जून रविवार को लगाया गया। संजीवनी हॉस्पीटल के व्यवस्थापक तोलाराम पारीक ने बताया कि यह शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया गया। इस शिविर में बीकानेर के एपेक्स हॉस्पिटल के मशहूर डॉक्टर अनिल खत्री ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में करीब 90 मरीजों ने निशुल्क परामर्श लिया।इस शिविर में दर्द रहित एंडोस्कोपी, PEG Tube डालना, Colonscopy, ERCP, एसीडीटी, गैस, पेट फूलना, अपच, पेट में दर्द, कब्ज की समस्या, पीलिया एवं लीवर के समस्त रोग, हेपेटाइटिस (Hep A,B,C,D,E), खून की उल्टी, काली लेट्रीन, लेट्रीन में खून, पाईल्स (मस्सा) का दर्द रहित दूरबीन से इलाज जैसी समस्या के रोगियों ने निःशुल्क परामर्श लिया।
ट्रोमा सेन्टर निर्माण की मांग को लेकर धरने को 61वां दिन, आखिर किसका इंतजार?
समाचार गढ़, 14 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में उपखण्ड कार्यालय के आगे पिछले दो महिने से ट्रोमा सेन्टर निर्माण की मांग को लेकर धरना जारी है। आज धरने को 61वां…