समाचार गढ़, 31 अगस्त। तुलसी मेडिकल एण्ड रिसर्च सेण्टर अस्पताल, श्रीडूंगरगढ़ में दिनांक 01 सितम्बर 2024, रविवार को सुपर स्पेशिलिस्ट चिकित्सकों का जाँच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में बैन व स्पाईन स्पेशलिस्ट न्यूरो सर्जन डॉ. राहुल सोलंकी, पूर्व चिकित्सक एम्स दिल्ली अपनी सेवाएं देंगे। इनके द्वारा स्लिप डिस्क, बैन हेमरेज, बैन ट्यूमर स्पाईन ट्यूमर रीढ़ की हड्डी की टी.बी., मस्तिष्क में चोट आदि न्यूरो संबंधि सभी बीमारियों का इलाज व परामर्श दिया जाएगा तथा मूत्र एवं गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. हरीश अग्रवाल, यूरो लॉजिस्ट अपनी सेवाएं देंगे। इनके द्वारा प्रोस्टेट, किडनी, पेशाब की थैली में कैंसर पेशाब बार-बार आना, पेशाब में खून आना, पेशाक की नली में सिकुड़न, पत्थरी, पुरूष में सैक्स संबंधि समस्याओं का इलाज व परामर्श दिया जाएगा। प्रशासक सूर्य प्रकाश गाँधी ने बताया कि शिविर प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। यह शिविर श्री मूलचन्द सिंधी, कोलकाता के आर्थिक सहयोग से आयोजित किया जाएगा।
निःशुल्क नैत्र व हड्डी रोग जांच व परामर्श शिविर में 236 रोगियों की जाँच की गई
समाचार गढ़, 31 अगस्त। तुलसी मेडिकल एण्ड रिसर्च सेण्टर अस्पताल, श्रीडूंगरगढ़ में निःशुल्क नैत्र व हड्डी रोग जाँच व परामर्श शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 236 रोगियों की जाँच की गई। प्रशासक सूर्य प्रकाश गाँधी ने बताया कि शिविर में डॉ. सुमिता कुमारी, नैत्र रोग विशेषज्ञ व डॉ. मोहित बंसल, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं दी। यह शिविर अम्बिका-शारदा झुनझुनवाला फाउण्डेशन, कोलकाता के आर्थिक सहयोग से आयोजित किया गया। जिसमें 35 रोगियों को मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। शिविर में श्रीडूंगरगढ़ के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के रोगियों के साथ-साथ आसपास के गाँवों के रोगी भी लाभान्वित हुए। डॉ. सुमिता कुमारी, नैत्र रोग विशेषज्ञ व डॉ. मोहित बंसल, हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ की नियमित सेवाएं इस अस्पताल में उपलब्ध रहेगी।