
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। तुलसी मेडिकल एवं रिसर्च सेंटर में कल दिनांक 5 मार्च को निःशुल्क नेत्र रोग-यूरोलॉजी एवं दंत चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. चंचल गुप्ता, यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. हरीश अग्रवाल दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव सिंगल अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में चयनित रोगियों के रियायती दर पर ऑपरेशन किए जाएंगे अस्पताल के प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी ने बताया कि शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया जाएगा।