समाचार गढ़ 19 अगस्त 2025 श्रीडूंगरगढ़।तुलसी मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर, श्रीडूंगरगढ़ में आगामी बुधवार, 20 अगस्त 2025 को निशुल्क हड्डी रोग परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चलेगा।
अस्पताल के प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विशेष शिविर में अत्याधुनिक कंप्यूटराइज्ड मशीन द्वारा हड्डियों की कमजोरी की जांच मात्र 3 मिनट में निशुल्क की जाएगी।
शिविर में हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित सेठिया (एम.बी.बी.एस., एम.एस. ऑर्थो) मरीजों को परामर्श देंगे।
इस शिविर में विशेष रूप से कमर दर्द, गर्दन दर्द, घुटनों का दर्द, कैल्शियम की कमी, मांसपेशियों में दर्द, हड्डियों की कमजोरी एवं फैक्चर से संबंधित रोगियों को लाभ मिलेगा।
अस्पताल प्रबंधन ने क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुँचकर निःशुल्क जांच और परामर्श का लाभ उठाने की अपील की है।










