
समाचार गढ़ 24 फरवरी 2025 श्रीडूंगरगढ़। सनातन श्मशान भूमि में चल रही श्री शिव महापुराण कथा के पंचम दिवस पर भाई संतोष सागर जी ने भगवान गणेश के जन्म एवं गृहस्थ जीवन की मर्यादा पर श्रद्धालुओं को प्रेरणादायी कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि माता पार्वती ने भगवान गणेश को अपने उबटन से उत्पन्न किया और भगवान शिव ने उन्हें सर्वप्रथम पूज्य होने का वरदान दिया।
इसके साथ ही, उन्होंने गृहस्थ जीवन के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए समझाया कि पति-पत्नी में परस्पर प्रेम और सम्मान आवश्यक है, साथ ही संयमित आचरण और नैतिकता से ही परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।
कथा के मुख्य यजमान सुभाष प्रजापत रहे, जबकि आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था गौ माता भंडारा गौशाला समिति द्वारा की गई। श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण कर भगवान गणेश की महिमा को समझा और गृहस्थ धर्म के मूल्यों को अपनाने का संकल्प लिया।
