
समाचार गढ़, 5 फरवरी 2025। हनुमानगढ़ में आयोजित 46वीं राज्यस्तरीय सीनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में बीकानेर गर्ल्स टीम ने गोल्ड मेडल जीता जिसका नेतृत्व स्टार क्लब श्री डूंगरगढ़ की प्रियंका लेघा ने किया। तथा बीकानेर बॉयज टीम ने सिल्वर मेडल जीता जिसका नेतृत्व स्टार क्लब श्रीडूंगरगढ़ के मोहन पूनिया ने किया। स्टार क्लब मैनेजर कृष्णावतार सुथार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता 2 फरवरी से 4 फरवरी तक हनुमानगढ़ में आयोजित हुई हमारे श्री डूंगरगढ़ के 2 खिलाड़ियों ने भाग लिया। बीकानेर टीम के अच्छे प्रदर्शन को लेकर खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है। साथ ही स्टार क्लब के सभी खिलाड़ियों ने मोहन पूनिया व प्रियंका लेघा को बधाईयां दी।