समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा एमए, एमकॉम व अन्य डिप्लोमा करने वाले विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर है। विश्वविद्यालय ने इन कोर्सेज के लिए 100 रुपये विलम्ब शुल्क सहित भरे जाने वाले आवेदनों की तिथि बढ़ा दी है। श्रीडूंगरगढ महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य विनोद सुथार ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा एमए, एमकॉम, पीजीडीसीए व अन्य कई डिप्लोमा व डिग्री कोर्स की 6 फरवरी अंतिम तिथि थी। जिसे बढ़ाकर अब 8 फरवरी कर दिया गया है। विद्यार्थी 8 फरवरी तक पीजी कोर्सेज के फॉर्म भर कर महाविद्यालय में जमा करवा सकेंगे। विश्वविद्यालय ने विद्यार्थी हित को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है।
शिक्षा मंत्री का शीतकालीन अवकाश को लेकर बयान, 25 दिसंबर से होगा अवकाश
समाचार गढ़। प्रदेश में सर्दी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। इसी बीच शीतकालीन अवकाश को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शीतकालीन अवकाश…