कोलायत के पास मालगाड़ी डीरेल, कई डिब्बे पटरी से उतरे — लालगढ़- जैसलमेर रेल सेवा रद्द
बीकानेर। इस वक्त की बड़ी खबर बीकानेर से सामने आ रही है, जहां कोलायत के समीप चानी गांव के पास एक मालगाड़ी के डीरेल होने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि हादसे में मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए, हालांकि गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, बीकानेर मंडल के लालगढ़-फलोदी रेलखंड के गजनेर और कोलायत स्टेशनों के बीच मालगाड़ी के अवपथन के कारण गाड़ी संख्या 14704 लालगढ़-जैसलमेर रेल सेवा को 7 अक्टूबर 2025 को रद्द किया गया है।
रेल प्रशासन द्वारा दुर्घटनास्थल पर राहत एवं पुनः पटरी बहाली कार्य तेजी से जारी है।










