
गुणीजन सम्मान समारोह समिति कल 4 फरवरी को करेगी पत्रकार व समाजसेवी शुभकरण पारीक का सम्मान
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। रविवार को नगर के सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार, समाचार-पत्र वितरक शुभकरण पारीक को गुणीजन सम्मान समारोह समिति के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
सम्मान समारोह प्रातः 11 बजे राष्ट्र भाषा हिन्दी प्रचार समिति के परिसर में होगा। समारोह के मुख्य अतिथि उपखंडाधिकारी मुकेश चौधरी होंगे, वहीं विशिष्ट अतिथि राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के पूर्व अध्यक्ष श्याम महर्षि होंगे तथा अध्यक्षता जन-नेता तुलसीराम चौरड़िया करेंगे।
उल्लेखनीय है कि शुभकरण पारीक ने शिष्ट और विनम्र समाचार पत्र वितरक के रूप में अपनी छवि कायम की तथा उन्हें इस कार्य के लिए अनेक बार सम्मानित भी किया गया। सन 1990 से वे नगर में पत्रकार के दायित्व का भी निर्वहन पूरी कर्तव्य निष्ठा से करते रहे हैं। नगर की सभी सामाजिक संस्थाओं से आपका जुड़ाव रहा है तथा सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी सेवाएं देते रहे हैं। गत दिनों गणतंत्र दिवस पर भी प्रशासन ने आपको प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया था।
