
समाचार गढ़ 13 मार्च 2025 श्रीडूंगरगढ़। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित CGL परीक्षा में टैक्स असिस्टेंट पद पर चयनित होकर मनोज कड़वासरा पुत्र चन्दुराम कड़वासरा ने न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे लाखनसर गांव व श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
मनोज की इस उपलब्धि पर पूरे कड़वासरा परिवार में हर्ष का माहौल है। शंकरलाल ताऊजी, कन्हैयालाल एवं बजरंगलाल चाचा सहित समस्त परिजनों और शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
मनोज की इस सफलता से यह साबित होता है कि कठिन परिश्रम और दृढ़ निश्चय से किसी भी मंजिल को पाया जा सकता है। उनके इस चयन से क्षेत्र के युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।
