
हरिराम बाबा का 123वां जन्मोत्सव, श्रद्धा और उल्लास के साथ प्रज्ज्वलित हुई महाज्योत
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 15 जून 2025। कस्बे के आडसर बास वार्ड नंबर 29 स्थित श्री हरिराम बाबा मंदिर में शनिवार को हरिराम बाबा का 123वां जन्मोत्सव श्रद्धा, विश्वास और उमंगे साथ मनाया गया। इस शुभ घड़ी पर विशेष पूजन किया गया, साथ ही बाबा की आराधना के तहत महाज्योति भी प्रज्वलित की गई। मंदिर के पुजारी श्रवण कुमार ने जानकारी दी कि कार्यक्रम की शुरूआत संस्कृत मंत्रोच्चारण व पूजन-अर्चन साथ हुई, जिसके बाद पूर्ण श्रद्धा सहित बाबा को महाप्रसाद चढ़ाया गया। जन्मोत्सव पर एक भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकार प्रहलाद सुथार व किशोर सिंह ने एक साथ सुर साधना किया। उनके हर गीत ने श्रोताओं पर श्रद्धा का रंग चढ़ा दिया। कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भजनों का आनंद लिया और साथ ही प्रसाद ग्रहण किया। समस्त वातावरण भक्ति, एकजुटता और उल्लास से परिपूर्ण था, जिसका नजारा हर व्यक्ति पर एक प्रेरक अनुभूति छोड़ गया।