
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 23 फरवरी 2024। श्रीडूंगरगढ़ के नेशनल हाइवे 11 जोधासर के पास गुरुवार देर रात करीब 2.30 बजे दो ट्रकों की आपस में भीषण भिड़ंत हो गई। जिसमें दो ट्रक चालकों की मौत हो गई। दोनों ट्रैकों की आमने-सामने की भिड़ंत होने से ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। चालकों के शव कैबिन में फंस गए, जिनको बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। मृतको की पहचान गांव जोधासर के 25 वर्षीय युवक गंगासिंह पुत्र प्रताप सिंह राजवी और परसनेऊ निवासी शेराराम पुत्र प्रभुराम के रूप में हुई। सूचना पर शेरुणा थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल महेश कुमार पुलिस दल के साथ, आपणों गांव सेवा समिति के सेवादार व टोल प्लाजा से टोलकर्मी मौके पर पहुँचे शवों को बाहर निकालकर श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। घटना के बाद मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा आज की जाएगी।

