समाचार गढ़, 9 जुलाई, राजस्थान। प्रदेश के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश का दौर जारी है तो वहीं प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अब भी झमाझम बारिश का इंतजार हो रहा है मौसम विभाग के अनुसार आज मानसून ट्रफ लाइन दक्षिणी राजस्थान से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से 9-10 जुलाई को दक्षिणी व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां होने तथा कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की सम्भावना है।
मौसम विभाग के अनुसार 11 जुलाई को मानसून ट्रफ लाइन के हिमालय की और शिफ्ट होने से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। इस दौरान भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश व शेष भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार दिनांक 12-13 जुलाई के दौरान केवल छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने व अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।