समाचार गढ़, 9 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। शहर के आडसरबास स्थित श्रीराम मंदिर में मंगलवार को भगवान श्रीराम के चरणों में तुलसी रा राम अर लोक नामक सद्य प्रकाशित ग्रंथ की प्रथम प्रति हिन्दी राजस्थानी में राम भक्ति पर अनेक ग्रंथों का प्रणयन करनेवाले प्रसिद्ध लेखक डाॅ मदन सैनी एवं ग्रंथ के संपादक डाॅ चेतन स्वामी ने भावपूर्वक भेंट की। डाॅ स्वामी ने बताया कि इस ग्रंथ में रामभक्ति विषयक 24 निबंध राजस्थानी भाषा में लिखवाए गए हैं। राम भक्ति साहित्य पर अनुसंधान करनेवाले शोधार्थियों के लिए इसमें काफी उपयोगी सामग्री है। धनावंशी प्रकाशन प्रति वर्ष राजस्थानी में प्राचीन साहित्य पर एक ग्रंथ का प्रकाशन करेगा।
श्रीडूंगरगढ़-बीदासर रोड पर सड़क हादसा, बाइक सवार गंभीर घायल
समाचार गढ़, 14 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ से बीदासर जाने वाले मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार,…