समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के मुख्य बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के ATM में एक एटीएम कार्ड मिला है। कस्बे के कालू बास निवासी दिनेश पुरोहित ने बताया कि वह एटीएम से पैसे निकालने गया तो एटीएम मशीन में पहले से ही एक कार्ड डला हुआ था। वहां गार्ड भी नहीं था। दिनेश पुरोहित ने बताया कि उस एटीएम कार्ड पर राजाराम गोदारा नाम लिखा हुआ है। इस खबर को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाए ताकि यह एटीएम उस व्यक्ति तक पहुंच सके। एटीएम के लिए दिनेश पुरोहित 9784577964 नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।