समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आज रविवार को सुबह 9 बजे श्रीडूंगरगढ़ स्थित दशहरा मैदान पर जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टीम के चयन के लिए ट्रायल लिया गया।
बीकानेर जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल भाटी ने बताया की इसमें बीकानेर जिले से अंडर 17 आयु वर्ग की 60 बालक 40 बालिकाओं ने भाग लिया।
एसोसिएशन के जिला सचिव रोशन अली छिंपा ने बताया कि इसमें चयनित होने वाले खिलाड़ी आगामी जुलाई महीने में करौली में होने वाली राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। इस ट्रायल कार्यक्रम में मोहन पूनिया,आसिफ खोखर, महेश भाटी, आशा सुथार, प्रियंका लेघा आदि ने आयोजन संबंधी व्यवस्थाएं संभाली और चयनकर्ताओं के द्वारा 12 सदस्य टीम का चयन किया गया।
गौरतलब है कि राजस्थान सरकार की ओर से खेलों को बढ़ावा देने के लिए अपने कार्यक्रम में अन्य खेलों के साथ-साथ टेनिस बॉल क्रिकेट को भी “खेलो इंडिया” में जगह दी है और आने वाले समय में हर पंचायत, ब्लॉक एवम जिला स्तर पर सरकार के द्वारा समय-समय पर इसकी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। ओर सरकारी नोकरी के लिए इसके अंको को जोडा जायेगा।

