अहमदाबाद में आयोजित हुआ सारस्वत समाज का होली मिलन समारोह,समाज के लोग हुए शामिल देखे फोटो सहित खबर
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। सारस्वत कुंडिया समाज द्वारा आज अहमदाबाद में होली मिलन तथा सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज सारस्वत समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। होली मिलन समारोह में अहमदाबाद में रहने वाले समाज के बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिला शक्ति सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।सारस्वत समाज के युवा कारोबारी शिव सारस्वा ने बताया कि होली मिलन समारोह में सारस्वत समाज से सूर्य प्रकाश सारस्वा, गंगाधर ओझा, रमेश सारस्वा, शिवप्रसाद मोट, मनोज सारस्वा, बालकिशन तावनिया, विनोद सारस्वा, संजय ओझा, कैलाश सारस्वा, शिव सारस्वा सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिक, व्यवसाई परिवार सहित उपस्थित रहे। होली मिलन समारोह में अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। समारोह में समाज हित में बारीकी से प्रकाश डाला गया तथा समाज की खूबसूरती से अवगत कराया तथा सांस्कृतिक समारोह का आनंद उठाते हुए समाज हित में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। होली मिलन समारोह में समाज के लोगों द्वारा गुलाल लगाकर एक बार को होली की शुभकामनाएं दी गई। समाज के बच्चो ने रंगा रंग प्रस्तुतियां देकर राजस्थान की लोक संस्कृति को साकार किया।