समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल से तीज त्योहारों की रंगत फीकी थी दो साल बाद इस बार होली का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। कहते हैं कि होली मस्ती का त्यौहार होता है, इस त्योहार पर हर कोई मस्ती में मस्त मगन नजर आता है छोटे बच्चों, युवाओं से लेकर बूढ़े बुजुर्ग तक होली के रंग में रंगे नजर आते हैं। गुरुवार रात को शुभ लग्न में श्रीडूंगरगढ़ सहित क्षेत्र के प्रत्येक गांव में होलिका दहन किया गया। कई गांव में आयोजन रख कर होली के रसियो ने खूब मनोरंजन करते हुए होली का आनंद उठाया। होली के रसियांे ने नए-नए स्वांग रचकर लोगों का खूब मनोरंजन किया। होलिका दहन के दौरान क्षेत्र के लोगों ने जमाने का सुगुन लिया। लोगों का मानना है कि इस बार जमाना अच्छा होगा ऐसा संकेत होलिका दहन के दौरान देखने को मिला है। ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों ने तेजा गायन कर अच्छे जमाने की कामना की। शुक्रवार को पूरे दिन रामा श्यामी में बीता तथा बच्चों सहित युवाओं की टोली रंग में रंगी हुई नजर आई। बच्चों सहित युवाओं ने जमकर होली खेली तथा एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। श्रीडूंगरगढ़ सहित क्षेत्र के सातलेरा, बिग्गा, कितासर, ठुकरियासर, मोमासर, उदरासर सहित कई गांवों में होली के रसियो ने देर रात तक धमाल का आयोजन कर खूब मस्ती का आनंद लिया।
हड्डियों से लेकर आंखों तक, पूरे शरीर के लिए फायदेमंद विटामिन से भरपूर सब्जी, जो बनाए आपको फिट और तंदुरुस्त
समाचारगढ़ श्रीडूंगरगढ़ 21 सितम्बर 2024 पालक एक बेहद पौष्टिक हरी पत्तेदार सब्जी है, जिसे नियमित रूप से खाने से कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। इसमें विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट की…