होली की खुशियों में छाया मातम, युवक ने लगाया मौत को गले, घर में मचा कोहराम
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। आज एक तरफ जहां लोग रंगोत्सव माना रहे थे एक दूसरे से रामा श्यामी कर रहे थे तो दूसरी तरफ श्रीडूंगरगढ़ के जेतासर गांव में मातम पसरा हुआ था गांव जेतासर में 32 वर्षीय युवक मनोज पूरी पुत्र लिच्छु पूरी ने गांव से अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली ।युवक घर पर अकेला ही था परिजन खेत में थे परिजन सुबह जब घर पहुंचे तो युवक को फांसी पर लटका देखा ।सूचना मिलने पर श्री डूंगरगढ़ थाने से एसआई धर्मपाल मौके पर पहुंचे और मृतक युवक का शव अस्पताल पहुंचाया।पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों ने सुपुर्द कर दिया है।ग्रामीण परिवार के लोगो को ढांढस बंधा रहे हैं।होली के दिन युवक द्वारा ऐसा कदम उठाने पर पूरा गांव गमगीन है।