
श्रीडूंगरगढ़ में युवाओं की पहली पसंद बन रही होंडा बाइक, दीपावली ऑफर्स ने बढ़ाई मांग
समाचार गढ़, 17 अक्टूबर। देश की मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा की बाइक युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हो गई है। आजकल युवाओं में होंडा बाइक के प्रति खासा क्रेज देखा जा रहा है। बाइक की मजबूती, आकर्षक लुक और कम रखरखाव इसकी लोकप्रियता के प्रमुख कारण हैं।

श्रीडूंगरगढ़ में ही उपलब्ध होंडा बाइक, बीकानेर-जयपुर जाने की जरूरत नहीं
श्रीडूंगरगढ़ के लोगों को बाइक खरीदने के लिए बीकानेर या जयपुर जाने की जरूरत नहीं है। होंडा की बाइकें वाजिब मूल्य पर श्रीडूंगरगढ़ में ही उपलब्ध हैं, जिससे स्थानीय ग्राहकों को बड़ी सुविधा मिल रही है।
दीपावली ऑफर और फ्री एसेसरीज का आकर्षण
दीपावली पर होंडा बाइक की खरीद पर ग्राहकों को बंपर ऑफर मिल रहे हैं। महावीर होंडा के प्रबंध निदेशक प्रशांत जाड़ीवाल ने बताया कि युवाओं के बीच एडवांस बुकिंग को लेकर होड़ मची हुई है। बाइक के साथ हेलमेट, सीट कवर, ग्रिप कवर और साइड बैग जैसी एसेसरीज भी मुफ्त मिल रही हैं। इसके अलावा, ग्राहकों को चांदी का गिफ्ट हैम्पर भी दिया जा रहा है।

फाइनेंस और एक्सचेंज ऑफर
होंडा की बाइक खरीदने पर आकर्षक एक्सचेंज ऑफर और आसान फाइनेंस सुविधा भी दी जा रही है, जिसमें कम ब्याज दर, न्यूनतम डाउन पेमेंट और सरल कागजी कार्रवाई शामिल है।
हर रंग और मॉडल की उपलब्धता
बीकानेर रोड पर मूमल होटल और आशीष पेट्रोल पंप के पास स्थित महावीर होंडा शोरूम पर हर मॉडल और रंग की बाइकें उपलब्ध हैं। दीपावली के लिए एडवांस बुकिंग जारी है, जिससे ग्राहक अपनी पसंद की बाइक पहले ही बुक कर सकते हैं।

जानकारी के लिए करें संपर्क
बाइक से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए महावीर होंडा के प्रबंध निदेशक प्रशांत जाड़ीवाल से 9887825199 पर संपर्क किया जा सकता है।