पदोन्नति पर सम्मान: श्रीडूंगरगढ़ में अधिशाषी अभियंता हरिराम सिद्ध बाना का समिति ने किया स्वागत
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 04 अगस्त 2025।
मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति की ओर से सोमवार को 132 केवी जीएसएस कार्यालय में अधिशाषी अभियंता (XEN) पद पर पदोन्नत हुए हरिराम सिद्ध बाना का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।
समिति के प्रदेश अध्यक्ष ललितसिंह ओड़ और महेश झंवर के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बाना को साफा, शॉल व माला पहनाकर अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। समिति सदस्यों ने उन्हें नए दायित्व पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
अपने संबोधन में XEN हरिराम बाना ने समिति का आभार व्यक्त करते हुए आमजन से आवश्यकता अनुसार ही बिजली उपयोग करने की अपील की। साथ ही विद्युत कार्य करते समय सुरक्षा उपकरणों के उपयोग और पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक पेड़ लगाने की सलाह भी दी।
इस अवसर पर समिति के जिला महामंत्री रामनाथ जाखड़, मोहनसिंह राजपुरोहित, पवन सुथार, पूरनमल नाई, ओमप्रकाश भार्गव, अनिल ओड़ सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्युत विभाग के जेईन बृजमोहन सैनी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में विद्युत सेवा व सामाजिक जागरूकता के मुद्दों पर भी चर्चा हुई।











