समाचार गढ़, 22 जुलाई 2025, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के नेशनल हाईवे 11 सिखवाल उपवन के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस भीषण सड़क हादसे में दो कारों की टक्कर हो गई। जिसमें कुल मिलाकर नौ लोग सवार थे। इनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक की बीकानेर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस भयंकर सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। सोमवार रात लगभग 11 बजे यह सड़क हादसा हुआ।
हादसे में एक कार में कालू नाथ निवासी अभयसिंहपूरा, दिनेश पुत्र पेमाराम जाखड़, मनोज पुत्र ओमाराम जाखड़ निवासी बिग्गा व जाखासर हाल श्रीडूंगरगढ़ निवासी मदन पुत्र भंवरलाल सारण सवार थे। जबकि दूसरी कार में नापासर निवासी संतोष कुमार पुत्र मदनलाल, सुरेंद्र पुत्र पदमाराम नाई, लालचंद पुत्र गजानंद, मालाराम उर्फ आशीष पुत्र सत्यनारायण भार्गव व जितेंद्र पुत्र बजरंग लाल ब्राह्मण सवार थे। हादसे में कालु नाथ, दिनेश, मदन, मालाराम भार्गव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मनोज जाखड़ ने ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
चार घायलों का पीबीएम में अस्पताल में उपचार किया गया जो कि अब खतरे से बाहर है। मौका स्थल पर सेवादार जतन सिंह राजपुरोहित, आमिर खान तथा मदन सोनी ने घायलों को निकालने में मदद की।
हादसे के बाद बचाव कार्य में समय लगा क्योंकि एक मृतक का शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त वाहन में फंसा हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस टीम (सीओ निकेत पारीक के नेतृत्व में) ने स्थानीय सेवादारों की मदद से कट्टर मशीन का उपयोग कर शव को बाहर निकाला। क्षेत्र में युवाओं की इन असमय मौतों से मातम छाया हुआ है और शोक संतप्त परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है।
देखें मौके का वीडियो










