Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
HomeFrontDharmikपिंगल नामक यह नूतन संवत्सर सभी वर्गों के लिए कैसा रहेगा, आइए...

पिंगल नामक यह नूतन संवत्सर सभी वर्गों के लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं आचार्य के साथ

Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD


समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के श्री गणेश ज्योतिष कार्यालय के विख्यात ज्योतिषी राजगुरु पंडित देवीलाल उपाध्याय के पुत्र एवं आचार्य राजगुरु पंडित रामदेव उपाध्याय ने बताया कि इस वर्ष नव संवत्सर दिनांक 22 मार्च 2023 बुधवार को आरंभ होने जा रहा है। पिंगल नामक यह नूतन संवत्सर सभी वर्गों के लिए कैसा रहेगा आइए जानते हैं आचार्य के साथ।

1.आर्थिक व्यवस्था/व्यापार
आचार्य ने बताया कि कालयुक नामक संवत्सर के स्वामी ग्रह राहु होने के कारण इस वर्ष कुछ विशेष कार्यक्षेत्र को छोड़कर अन्य सर्वत्र व्यापार क्षेत्र में गिरावट रहने के आसार प्रतीत हो रहे हैं। देश में आर्थिक संपदा, राष्ट्रीय मुद्रा कोष, बैंक संभाग आदि में भी गिरावट रहने के ही आसार प्रतीत हो रहे हैं।

2.अकाल
आचार्य ने बताया कि पिंगल नामक संवत्सर का स्वामी राहु होने के कारण यह वर्ष भयावह रह सकता है इस वर्ष अकाल पड़ने की संभावना के साथ ही नाना प्रकार की बीमारियां, प्रजा का क्षय व घोर पीड़ादायक परिस्थितियां भी उत्पन्न होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

3.विग्रह झगड़े
आचार्य ने बताया कि पिंगल नामक संवत्सर का स्वामी ग्रह राहु होने के कारण कार्तिक से फाल्गुन मास तक के मध्यकाल में जनता के लिए विशेष कष्टदायक परिस्थितियां उत्पन्न होने के आसार प्रतीत हो रहे हैं। इस दौरान जनता के मध्य परस्पर आपसी झगड़े जनाक्रोश के साथ ही पशुओं में नई बीमारियां फैलने के भी आसार प्रतीत हो रहे हैं।

4.मौसम/ जनता
आचार्य ने बताया कि ज्योतिषीय गणना के अनुसार इस वर्ष के प्रमुख अधिनायक का पदभार मंगल ग्रह को संप्राप्त होने के कारण जनता के मध्य लूटपाट, चोरी, डकैती, किसान आंदोलन, समुद्री तूफान, चक्रवात जैसी विषम परिस्थितियों के साथ यातायात असुविधा भी उत्पन्न होने के आसार प्रतीत हो रहे हैं।

5. पशु, बालक, युवा, स्त्री चिकित्सा
आचार्य ने बताया कि ज्योतिषीय गणना विधि अनुसार वर्ष के प्रधानमंत्री का पदभार दैत्य गुरु श्री शुक्र को प्राप्त होने से प्रशासन के श्वेत क्रांति अभियान में अभिरुचि होने से दुग्ध प्रदायगी योजना, डेयरी फार्म में विस्तार होने के संयोग के साथ ही पशुधन विकास एवं पशु स्वास्थ्य संवर्धन हेतु नवीन योजनाएं बनने के आसार प्रतीत हो रहे हैं। एवं बालक, युवा वर्ग, वृद्धजन एवं स्त्री जगत के स्वास्थ्य में गिरावट एवं निराशा रहने के आसार भी प्रतीत हो रहे हैं। इस कारण से चिकित्सालय में रोगियों की संख्या में अभिवृद्धि भी देखने को मिल सकती है।

6.कृषि विशेष
आचार्य ने बताया की ज्योतिषीय गणना के अनुसार नव वर्ष में शासकीय नियामक से किसानों पर भार रहने के आसार प्रतीत हो रहे हैं। इस दौरान खेत- खलिहान में वाद विवाद की मनोवृति रहने के आसार प्रतीत हो रहे हैं। शीत फसल साख में अधिक मेहनत एवं लागत के बावजूद भी आशानुकूल आय में कमी रहने के भी आसार प्रतीत हो रहे हैं। हालांकि धान्य, दलहन, तिलहन आदि के भाव में तेजी रहने के भी आसार प्रतीत हो रहे हैं।

7.विद्युत विभाग
आचार्य ने बताया कि ज्योतिषीय गणना के अनुसार नूतन संवत्सर में विद्युत वितरण में व्यवधान उत्पन्न होने की आशंका प्रतीत हो रही है एवं देश के कुछ राज्यों को छोड़कर अन्य सर्वत्र शुल्क राशि में भी विशेष वृद्धि रहने के आसार प्रतीत हो रही हैं।

8. वैज्ञानिक संयंत्र
आचार्य ने बताया कि नव वर्ष में ज्योतिषीय गणना के अनुसार वैज्ञानिक संयंत्र विविध उपकरणों में वृद्धि की संभावनाएं प्रतीत हो रही है।

*9. *तेजी – मंदी*
आचार्य ने बताया कि ज्योतिष गणना के अनुसार रसेश एवं निरसेश का विभाग क्रमशः भूमिपुत्र मंगल को रसेश एवं निरसेष का पदभार त्रिभुवन विबोधन सूर्यदेव को संप्राप्त होने से डीजल, पेट्रोल, डामर, तांबा, रत्न, नगीने,विविध प्रकार के पत्थरों, विदेशी मुद्रा आदि में तेजी रहने के आसार प्रतीत हो रहे हैं।

रस पदार्थ उत्पादन में कमी होने से मधुरस विपाक में न्यूनता,गन्ना,शक्कर, गुड आदि में तेजी रहने के आसार प्रतीत हो रहा है।

10.लाभप्रद- आचार्य ने बताया कि नव संवत्सर में गूगल, चंदन, रोली, कुमकुम, तिल, अरंडी आदि का व्यवसाय लाभप्रद रहने के आसार प्रतीत हो रहे हैं।

11.उजागर होंगे गुप्त रहस्य
आचार्य ने बताया कि वर्ष के फलपति
नायक पद पर गुरु का स्थान न्यास बनने से आपसी फूट से वृहद रहस्यों, गुप्त रहस्यों के उजागर होने का आसार प्रतीत हो रहे है।

राजगुरू पंडित रामदेव उपाध्याय
(शास्त्री- आचार्य, ज्योतिष विद्)
भूतपूर्व सहायक आचार्य
श्री ऋषिकुल संस्कृत विद्यालय
श्री डूंगरगढ़ 9829660721

Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
विज्ञापन