समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति की बैठक कस्बे के स्थानीय गांधी पार्क में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश सचिव ललित सिंह ओड ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। समिति के जिला महामंत्री रामुनाथ जाखड़ ने नवांगतुक सदस्यों का स्वागत किया एवं उन्हें समिति के कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए आगामी गतिविधियों के बारे में बताया। जिला महामंत्री रामुनाथ जाखड़ ने कहा कि शहर में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है और नगर पालिका द्वारा सफाई में अनियमितता हो रही है इसके लिए ज्ञापन स्थानीय उपखंड अधिकारी और नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को दिया जाए तथा नगरपालिका में संविदा पर लगे हुए सभी सफाई योद्धाओं को मासिक भुगतान में अनियमितताओं के खिलाफ ज्ञापन दिया जाए। शहर मंत्री अनिल बाल्मीकि ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को आरटीआई कानून के बारे में जानकारी देने और लोगों को इस समिति से जोड़ने का आह्वान किया। इस बैठक में कोजुराम रेगर,दीपू भार्गव, रामअवतार शर्मा,अर्जुन जाट, भैरू सोनी,बजरंग लाल प्रजापत, रुपाराम इत्यादि उपस्थित रहे।