समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी शुक्रवार शाम तेरापंथ भवन,धोलिया नोहरा से तेरापंथ भवन, ऊपरले में पधारे। आज शनिवार को प्रवचन का कार्यक्रम ऊपरले भवन में हुआ। फ्रेंड्स ग्रुप, कालूबास के पदाधिकारियों एवं सक्रिय सदस्यों ने तीसरे दिन आचार्य श्रीमहाश्रमण जी के प्रवचन स्थल ऊपरले भवन में पधारे हुए अतिथियों एवं कस्बेवासियों के जलपान की व्यवस्था की। शीतल छाछ एवं गरमा-गरम पकोड़े सभी के लिए उपलब्ध कराए। यातायात सुविधा के लिए ऊपरले भवन से भोजनालय (पुराना साध्वियों के ठिकाने) तक दस निःशुल्क टेम्पो की व्यवस्था की। फ्रेंड्स ग्रुप, कालूबास द्वारा सेवा में अध्यक्ष राजकुमार बाफना, उपाध्यक्ष हीरालाल पुगलिया, मंत्री बिमल चोरड़िया, पवन उपाध्याय, रतन डागा, सुरेंद्र दुगड़, श्रेयांस कुंडलिया, संचियालाल सेवग आदि सभी सक्रीय कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।